घर से भागकर ISIS ज्वॉइन करने वाले युवक की मौत, पुलिस ने की पुष्टि

सीनियर पुलिस ऑफिसर ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।

सीनियर पुलिस ऑफिसर ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
घर से भागकर ISIS ज्वॉइन करने वाले युवक की मौत, पुलिस ने की पुष्टि

फाइल फोटो

घर से भागकर आईएसआईएस ज्वॉइन करने के आरोपी अमन नईम टंडेल की मौत हो गई है। सीनियर पुलिस ऑफिसर ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।

Advertisment

गौरतलब है कि अमन नईम टंडेल (22) महाराष्ट्र के ठाणे में कल्याण इलाके में रहता था। वह इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था। अमन के पिता नईम इस्माइल शेख एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अमन के पिता के पास अज्ञात नबंर से शनिवार को फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने सीरिया में अमन की मौत की जानकारी दी।

अमन साल 2014 में घर से भाग गया था। उसने आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वॉइन कर लिया था। उसके साथ कल्याण के ही रहने वाले आरिफ, फहाद शेख और शाहीन टंकी भी थे। चारों तीर्थयात्रियों के दल में शामिल होकर सीरिया पहुंचे और वहां जाने के बाद गायब हो गए। इसके बाद घरवालों को फोन करके आईएसआईएस के लिए जंग लड़ने की बात बताई थी।

HIGHLIGHTS

  • इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था अमन
  • साल 2014 में घर से भागकर ज्वॉइन किया था ISIS

Source : News Nation Bureau

ISIS Aman Naeem Tandel Dead
      
Advertisment