उद्धव ठाकरे ने सोनिया को दिया धन्यवाद, फिर कहा- बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा

महा विकास अघाड़ी (MVA) ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया. सीएम कैंडिडेट बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी समेत सभी को धन्यवाद दिया.

महा विकास अघाड़ी (MVA) ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया. सीएम कैंडिडेट बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी समेत सभी को धन्यवाद दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
उद्धव ठाकरे ने सोनिया को दिया धन्यवाद, फिर कहा- बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा

उद्धव ठाकरे संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए( Photo Credit : ANI)

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में वो शपथ लेंगे. मंगलवार को एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस और कुछ छोटे दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ. महा विकास अघाड़ी (MVA) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया. सीएम कैंडिडेट बनने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोनिया गांधी समेत सभी को धन्यवाद दिया.

Advertisment

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, 'मैंने कभी राज्य का नेतृत्व करने का सपना नहीं देखा था. मैं सोनिया गांधी और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं.'

देवेंद्र फडणवीस के सवालों को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, 'मैं देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं. मैं किसी चीज से नहीं डरता. झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है. जरूरत पड़ने पर तुम हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तुम हमें छोड़ दो. आपने हमें दूर रखने की कोशिश की.'

इसे भी पढ़ें:1 दिसंबर को उद्धव ठाकरे बनेंगे CM, शिवाजी पार्क में होगा शपथ ग्रहण समारोह; BMC को लेटर जारी

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने हमसे दोस्ती तोड़ी है, लेकिन मैं मोटा भाई (बड़े भाई) से मिलने दिल्ली जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जो 30 साल से साथ थे, उन्होंने भरोसा नहीं किया. बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि जिसको जुबान दे दी तो पीछे मत हटो.

संयुक्त विधायक दल के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आगे कहा कि मैं आप सभी द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. मैं अकेला नहीं बल्कि आप सभी मेरे साथ सीएम हैं. आज जो भी हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है. हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे.

और पढ़ें:शिवसेना-NCP और कांग्रेस की सरकार में ये नेता बन सकते हैं मंत्री, देखें पूरी List

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, 'हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था. उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दे मेरे लिए सबसे अहम है.'

Uddhav Thackeray maharashtra maha viksa aghadi Sharad pawar
Advertisment