Maharashtra Train Accident: लोकल ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली कई बोगियां

Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग फैलने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Maharashtra Train Accident

Maharashtra Train Accident( Photo Credit : News Nation)

Maharashtra Train Accident:  महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां न्यू आष्टी से अहमदनगर जा रही एक लोकल ट्रेन में अचानक आग लग गई. इस हादसे में ट्रेन के पांच डिब्बे धू-धू के जल उठे. डिब्बों से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख यात्रियों की चीख निकल गई और भगदड़ मच गई. हालांकि ट्रेन में आग फैलने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर तीन बजे के आसपास नारायणदोह और अहमदनगर सेक्शन के बीच हुई.

Advertisment

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. क्योंकि ट्रेन में आग फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, इसलिए सभी यात्री सुरक्षित हैं. सीपीआरओ मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच दोपहर 3 बजे 8 डिब्बों वाली डेमू ट्रेन के 5 डिब्बों में आग लग गई. किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. आग लगने पर सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे। जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा. रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को बुलाया गया.

Maharashtra Train Accident: लोकल ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली कई बोगियां यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Maharashtra train accident
      
Advertisment