महाराष्ट्र: आतंकी हमले की साजिश का आरोपी 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में

पालघर से 10 अगस्त को हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद राज्य में हमला करने की साजिश रचने के आरोप में हो रही गिरफ्तारियों की कड़ी में मुंबई के एक उपनगर से एक इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पालघर से 10 अगस्त को हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद राज्य में हमला करने की साजिश रचने के आरोप में हो रही गिरफ्तारियों की कड़ी में मुंबई के एक उपनगर से एक इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: आतंकी हमले की साजिश का आरोपी 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में

आतंकी हमले की साजिश का आरोपी पुलिस हिरासत में (प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को मुंबई के एक अदालत ने शनिवार को 31 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पालघर से 10 अगस्त को हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद राज्य में हमला करने की साजिश रचने के आरोप में हो रही गिरफ्तारियों की कड़ी में मुंबई के एक उपनगर से एक इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

Advertisment

आरोपी अविनाश पवार (30) एक प्रमुख सरकारी पोत निर्माण कंपनी का एक कर्मचारी है। शुक्रवार देर रात उत्तर-पूर्व मुंबई के घाटकोपर से उसे गिरफ्तार किया गया और शनिवार दोपहर उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पवार पर आतंकवाद, अपराध और आतंकी साजिश से संबंधित भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

पवार की रिमांड की मांग करते हुए, एटीएस ने दलील दी कि वह दो साल से हिंदूवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था और पुलिस ने उसके घर से कंप्यूटर सीपीयू, मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद की हैं।

जांचकर्ता मुंबई, पुणे, सोलापुर और सतारा को निशाना बनाए जाने की साजिश रचने के मामले में उसकी सटीक भूमिका की जांच करना चाहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि क्या पवार को हथियारों या विस्फोटकों के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया गया था। 

नाला सोपारा (पालघर) से बम, विस्फोटक, गोला-बारूद, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद होने के बाद इस मामले में यह पांचवीं बड़ी गिरफ्तारी है। 

और पढ़ें- लंदन में राहुल गांधी ने बताया आखिर क्यों हारे थे 2014 का लोकसभा चुनाव

पवार के अलावा, एटीएस पहले ही पालघर और पुणे से हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ता वैभव राउत, शरद कलस्कर, सुधनावा गोंधालकर और पूर्व शिवसेना पार्षद श्रीकांत पंगारकर को गिरफ्तार कर चुकी है।

Source : IANS

mumbai terror Satara district Maharashtra terror plot
      
Advertisment