महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपने विधायकों की सुरक्षा के लिए लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार

कांग्रेस और शिवसेना दोनों ने ही अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित रखने की कवायद जरूर शुरू कर दी. शिवसेना ने तो एक कदम और बढ़ते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख अपने विधायकों को सुरक्षा देने की मांग कर दी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपने विधायकों की सुरक्षा के लिए लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : (फाइल फोटो))

महाराष्ट्र में जारी गतिरोध में आरोप-प्रत्यारोप और दावे-प्रतिदावों के बीच शुक्रवार को शिवसेना और कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. इससे तिलमिलाई बीजेपी ने आरोप सिद्ध करने अथवा माफी मांगने को कहा. हालांकि कांग्रेस और शिवसेना दोनों ने ही अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित रखने की कवायद जरूर शुरू कर दी. शिवसेना ने तो एक कदम और बढ़ते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख अपने विधायकों को सुरक्षा देने की मांग कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

शिवसेना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
शुक्रवार को महाराष्ट्र में पल-पल बदलते घटनाक्रम में शिवसेना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख अपने सभी विधायकों के लिए की सुरक्षा की मांग कर दी. फिलहाल सभी विधायक बांद्रा के रंग शारदा होटल से निकल कर मढ आईलैंड स्थित रिट्रीट होटल पहुंच गए हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवसेना के विधायक वहां 8 से 15 नवंबर तक रुकेंगे. ऐसे में बीजेपी के खरीद-फरोख्त से जुड़े किसी भी कदम को रोकने के लिए सभी विधायकों को सुरक्षा देने का आग्रह शिवसेना ने मुंबई पुलिस से किया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने गांधी परिवार से वापस ली एसपीजी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने की समीक्षा | भड़की कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने विधायकों को किया राजस्थान शिफ्ट
इसके पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को राजस्थान शिफ्ट कर दिया था. हालांकि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त के आरोपों को गलत ठहराते हुए आरोप लगाने वालों से सार्वजनिक माफी मांगने की बात तक कर दी है. शिवसेना ने गुरुवार को बैठक के बाद सरकार गठन पर अंतिम निर्णय के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया है. बैठक में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई और विधायकों ने दोहराया कि लोकसभा चुनावों से पहले पदों एवं जिम्मेदारियों की समान साझेदारी के जिस फॉर्मूले पर सहमति बनी थी उसे लागू किया जाए.

यह भी पढ़ेंः डर क्यों है? कर्नाटक मॉडल महाराष्ट्र में काम नहीं करेगा, शिवसेना नेता संजय राउत बोले

फिलहाल यह है स्थिति
इसी आधार पर शिवसेना जहां मुख्यमंत्री पद को साझा करने पर जोर दे रही है वहीं बीजेपी ने इससे साफ इंकार कर दिया है. बीजेपी और शिवसेना मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उलझी हुई है, जिससे 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में गठबंधन को 161 सीट मिलने के बावजूद सरकार गठन को लेकर गतिरोध कायम है. 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.

HIGHLIGHTS

  • शिवसेना ने अपने विधायकों को मढ आईलैंड स्थित रिट्रीट होटल शिफ्ट किया.
  • साथ ही पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख विधायकों को सुरक्षा देने की मांग की.
  • कांग्रेस-शिवसेना ने बीजेपी पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप.
maharashtra Mumbai Police shivsena-bjp Devendra fadnavis police protection
      
Advertisment