भारत में जनवरी-जून में लग्जरी आवास की बिक्री में रिकॉर्ड 85 प्रतिशत की वृद्धि, दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
IND vs ENG: बेन स्टोक्स दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इस पर बड़ा अपडेट आया सामने
आइसक्रीम का लुत्फ उठाते दिखे जावेद और फरहान, शबाना बोलीं- छुट्टियों में सब चलता है
12 जुलाई से शुरू होगी नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप
CBI के हाथ लगी एक और कामयाबी, ड्रग केस के भगोड़े आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को UAE से लाया गया भारत
एनएचएआई 'लूज फास्टैग' को करेगा ब्लैकलिस्ट, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को मजबूत किया
अदाणी समूह अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा : गौतम अदाणी
15वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन मलेशिया में आयोजित, रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए : दिग्विजय

मुंबई को मिला नया पुलिस कमिश्नर, IPS संजय पांडे को मिला जिम्मा

मुंबई को नया पुलिस कमिश्नर मिल चुका है. IPS संजय पांडे को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. मौजूदा सीपी हेमंत नागराले को कहीं और स्थानांतरित किया गया है.

मुंबई को नया पुलिस कमिश्नर मिल चुका है. IPS संजय पांडे को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. मौजूदा सीपी हेमंत नागराले को कहीं और स्थानांतरित किया गया है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
IPS Sanjay Pandey

IPS Sanjay Pandey( Photo Credit : File)

मुंबई को नया पुलिस कमिश्नर मिल चुका है. IPS संजय पांडे को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. मौजूदा सीपी हेमंत नागराले को कहीं और स्थानांतरित किया गया है. संजय पांडे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह आईआईटी कानपुर से पढ़े हुए हैं. बता दें कि 1992- 93 के सांप्रदायिक दंगों में जब पूरे मुंबई में तनाव व हिंसा का माहौल था, तब बतौर डीसीपी संजय पांडे ने धारावी में अपनी सूझ बूझ से हिंसा पर बहुत जल्द ही काबू पा लिया था. 

Advertisment

संजय पांडे कई बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं. उन्होंने एक बार इस्तीफा देने की भी कोशिश की थी, हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ था. संजय पांडे ने ड्यूटी पर रहने के दौरान ही स्टडी लीव ली थी और विदेश में जाकर मास्टर डिग्री हासिल की थी. उन्होंने आईपीएस सेवा की 20 साल की ड्यूटी के बाद वीआरएस लेने की कोशिश की थी, लेकिन उनका वीआरएस स्वीकार नहीं हुआ था. संजय पांडे को तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है, हालांकि वो काफी समय से लाइम लाइट से गायब हैं. बता दें कि वो 1999 में एसपीजी में रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुरक्षा अधिकारी भी रहे हैं.

ये खबर अभी शुरुआती चरण में है. हम और भी जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं, बने रहिए न्यूज़ नेशन के साथ.

Source : News Nation Bureau

Maharashtra Police sanjay pandey Mumbai Commissioner of Police
      
Advertisment