logo-image

महाराष्ट्र: पुणे के कोंढवा में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

पुणे के कोंढवा क्षेत्र में शनिवार को एक इमारत के अहाते की दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

Updated on: 29 Jun 2019, 11:57 AM

नई दिल्ली:

पुणे के कोंढवा क्षेत्र में शनिवार को एक इमारत के अहाते की दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शनिवार तड़के लगभग 2.15 बजे एल्कॉन स्टायलस इमारत में घटी. सभी लोग अपनी-अपनी झोपड़ियों में सो रहे थे, दीवार गिरने से सभी लोग उसमें फंस गए. बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को बचा लिया. मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. इस हादसे का बड़ा कारण भारी बारिश बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने ली 3 लोगों की जान, 5 गंभीर घायल

पुणे की मेयर मुक्ता तिलक ने कहा, 'हम बगल में लगी इमारत में चल रहे निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने का आदेश जारी कर रहे हैं। हम मृतकों के परिजनों को भी पूरी राहत देंगे.'

इस घटना को लेकर पुणे के जिलाधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'भारी बारिश के कारण दीवार गिरी. इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं. पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है.'

वहीं इस मामले को लेकर पुणे पुलिस कमिश्नर के. वेंकटेशम ने कहा, 'हमारी टीम इस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम जांच करेंगे कि क्या कि क्या उचित अनुमति ली गई थी और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था या नहीं.'


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बारें में जानकर बहुत दुख हुआ. पीड़ितों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है और मेरी प्रार्थना है कि सभी घायल जल्द से जल्द सुरक्षित हो जाएं. पुणे के कलेक्टर को इस मामले की गहन पूछताछ और जांच करने के निर्देश दे दिए गए है.'

बता दें कि महारष्ट्र में मानसून मौत लेकर बरसी है. शुक्रवार को मुंबई में बिजली के झटके और दीवार गिरने जैसी अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई थी. वहीं 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.