कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने कुएं में कूदकर रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, किसान की पहचान वसंत सोपान पवार (48) के तौर पर हुई है।

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने कुएं में कूदकर रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, किसान की पहचान वसंत सोपान पवार (48) के तौर पर हुई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

प्रतीकात्मक

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने कुएं में कूदकर रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, किसान की पहचान वसंत सोपान पवार (48) के तौर पर हुई है।

Advertisment

पुणे जिले के इंद्रपुर क्षेत्र के करदानवाडी गांव के रहने वाले वसंत ने अपनी मौत के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने बताया कि हमने कुएं के पास से कथित आत्महत्या को लेकर एक नोट जब्त किया है।

पुलिस ने कहा, 'इस नोट में महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों का नाम है और खुदकुशी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है, लेकिन हम इसकी सत्यता और मौत के कारणों को सत्यापित कर रहे हैं।’

और पढ़ें: बीजेपी सरकार में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद कथित सुसाइड नोट की सत्यता का पता लगाया जाएगा। 

लाश के पास मिले कथित नोट के अनुसार वसंत ने सिंचाई नहर में पानी की रिहाई को लेकर कई बार इन मंत्रियों से संपर्क करने की कोशिश की थी पर उचित कदम न उठाने के कारण वसंत को यह कदम उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में दो किसानों ने की आत्महत्या, कर्ज नहीं चुका पाने से थे परेशान

Source : News Nation Bureau

Pune maharashtra Farmer Suicide
Advertisment