Advertisment

एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायकों के नाम जानिए, यहां है पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार से बगावत कर पहुंचे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अपने साथ मौजूद विधायकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 42 विधायकों के नाम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई और विधायक-सांसद गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Eknath Shinde के साथ बागी विधायक

Eknath Shinde with MLAs ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार से बगावत कर पहुंचे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अपने साथ मौजूद विधायकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 42 विधायकों के नाम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई और विधायक-सांसद गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं. उन्होंने एक बाद फिर से कहा कि वो शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आदमी हैं और कभी गलत का साथ नहीं देंगे. बता दें कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने शर्त रखी है कि वो कांग्रेस-एनसीपी के साथ बनाए गए महाविकास आघाडी जैसे बेमेल गठबंधन से बाहर निकलें. 

इस बीच एकनाथ शिंदे ने कागज पर उन विधायकों के नाम की सूची जारी की है, जो मौजूदा समय में उनके साथ हैं. इन विधायकों के अलावा कई सांसद भी एकनाथ शिंदे के साथ आ चुके हैं. 

गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना विधायकों/निर्दलीय की सूची

  1. भारत गोगावल
  2. महेंद्र दलवी
  3. अनिल बाबर
  4. महेश शिंदे
  5. शाहाजी पाटिल
  6. शंबुराजे देसाई
  7. दयाराज चौगुले
  8. रमेश बोर्नरे
  9. तानाजी सावंत
  10. संदीपन भुमरे
  11. अब्दुल सत्तार
  12. प्रकाश सुर्वे
  13. बालाजी कल्याणकर
  14. संजय शिरसत
  15. प्रदीप जायसवाल
  16. संजय राइमुल्कर
  17. संजय गायकवाड
  18. एकनाथ शिंदे
  19. विश्वनाथ भोएर
  20. शांताराम मोरे
  21. श्रीनिवास वंगा
  22. परकाश अभितकर
  23. चिमनराव पाटिल
  24. सुहास कांदे
  25. किशोरप्पा पाटिल
  26. परताप सरनाइक
  27. यामिनी जाधव
  28. लता सोनावाणे
  29. बालाजी किनिकर
  30. महेंद्र मोर्रे
  31. गुलाबराव पाटिल
  32. योगेश कदम
  33. सदा सर्वांकर
  34. दीपक केसरकर
  35. मंगेश कुदलकर

publive-image

निर्दलीय और अन्य विधायक, जो एकनाथ शिंदे के साथ लामबंद हैं

  1. राजकुमार पटेल (प्रहार संगठन)
  2. बच्चू कादू (प्रहार संगठन)
  3. नरेंद्र भोंडेकर (निर्दलीय)
  4. राजेंद्र पाटिल यादवकर (निर्दलीय)
  5. चंद्रकांत पाटिल (निर्दलीय)
  6. मंजूला गावित (निर्दलीय)
  7. आशीष जायसवाल (निर्दलीय)

publive-image

बता दें कि कुछ और शिवसेना विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की खबर है. इस बीच आज एनसीपी नेता शरद पवार के घर एनसीपी विधायकों की बैठक भी होगी. जिसमें महाविकास आगाडी सरकार से जुड़े फैसले भी लिये जा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • एकनाथ शिंदे के पास मौजूद विधायकों की लिस्ट
  • गुवाहाटी में शिंदे ने जारी की लिस्ट
  • कुछ और विधायक भी पहुंचने वाले हैं गुवाहाटी
एकनाथ शिंदे hearing-in-sc-on-maharashtra-political-crisis उद्धव ठाकरे Eknath Shinde
Advertisment
Advertisment
Advertisment