/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/11/65-busaccident.jpg)
बीड में सड़क हादसे में गई 9 लोगों की जान
महाराष्ट्र के बीड में एक बस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुणे से लातूर जा रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक बस एक्सीडेंट अहले सुबह हुआ। हादसा कैसे हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि बस की सीधी टक्कर किसी दूसरे वाहन से हुई है।
#FLASH: Nine people killed after a bus travelling from Pune to Latur, met with an accident in Beed, in early morning hours #Maharashtrapic.twitter.com/XJaLNUvJay
— ANI (@ANI_news) 11 June 2017
पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। ऐसा ही एक हादसा शनिवार को ओडिशा में भी हुआ था। जगतसिंहपुर जिले में एक ऑटो रिक्शा की ट्रक से सीधी भिड़ंत में 8 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल भी हो गए थे।
ये भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब
ये भी पढ़ें: मास्को में राहगीरों पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र के बीड में सड़के हादसे में 9 लोगों की मौत
- पुणे से लातूर जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट
Source : News Nation Bureau