महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस के बीच मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से यहां उनके आवास पर मुलाकात की. मनसे सूत्रों ने कहा यह एक संक्षिप्त मुलाकात थी जो 10 मिनट तक चली. महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही राजनीतिक हलचल जोरों पर है. भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.
महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (मनसे) को विधानसभा चुनाव में सिर्फ कल्याण ग्रामीण सीट पर ही जीत मिली.
सूत्रों ने कहा, 'अगर भाजपा बहुमत साबित करने में विफल रही तो अन्य दल सरकार गठन के समय एक-एक सीट को जोड़ने की कोशिश करेंगे. इस संदर्भ में राज ठाकरे की पवार से मुलाकात काफी अहम है.
और पढ़ें:Delhi Court: आगजनी से जेल में घुटने लगा था कैदियों का दम तो पुलिस ने ऐसे बचाई जान
इधर, महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से बीजेपी (BJP) को तेवर दिखा रहे शिवसेना अब नरम पड़ती दिखाई दे रही है. शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा कि उसने बीजेपी से बात करने के लिए कभी मना नहीं किया है. गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'शिवसेना ने गठबंधन में रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा था और हम आखिरी वक्त तक गठबंधन धर्म का पालन करेंगे.'