/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/09/36-ran.jpg)
पालघर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार देर रात तेज धमाके के बाद भीषण आग लग गई।
पालघर जिले के तारापुर में स्थित इस फैक्ट्री के तीन मज़दूरों की मौत हो गई वहीं पांच मज़दूरों के जख्मी होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ कई दूर तक सुनाई दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सात दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। फैक्ट्री में लगी आग फैलने के कारण दो और इंडस्ट्रीज भी चपेट में आ गईं।
#WATCH: Fire broke out in a chemical factory in Palghar's Tarapur. 5 people injured in the incident. (Earlier Visuals) #Maharashtrapic.twitter.com/xgK3FhFngO
— ANI (@ANI) March 9, 2018
वीडियो में फैक्ट्री में लगी भीषण आग की लपटों को दूर तक देखा जा सकता है। कारखानों में कई मजदूर फंसे होने की खबर है।
और पढ़ें: चीन से 1 अरब डॉलर ऋण के लिए बात कर रहा है पाकिस्तान
Source : News Nation Bureau