मुंबई-गोवा में अगले पांच दिनों तक होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे मुंबईवासियों के लिए और मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं। पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मुंबई-गोवा में अगले पांच दिनों तक होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुंबई में बारिश से हुआ जलभराव (ANI)

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मुंबई और गोवा में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

वहीं, लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। सड़कों पर भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से लुढ़का तापमान

जानकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। कल्याण से अंबरनाथ और खोपाली जाने वाली सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं। दूसरी तरफ सड़कों पर भी जलभराव के कारण गाड़ियों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक कोंकण गोवा और मुंबई में तेज बारिश होने की आशंका है। 

ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के ट्वीट ने बचाई 26 लड़कियों की जिंदगी 

Source : News Nation Bureau

Mumbai Rains
      
Advertisment