क्या कंगना के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच जुबानी जंग जारी है. क्या कंगना के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है? देखिये दीपक चौरसिया के साथ देश की बहस, यहां पढ़ें मुख्य अंश.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच जुबानी जंग जारी है. क्या कंगना के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है? देखिये दीपक चौरसिया के साथ देश की बहस, यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच जुबानी जंग जारी है. संजय राउत द्वारा मुंबई न आने की धमकी के बाद कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने का चैजेंज दिया था. लेकिन, मंगलवार को कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट रद्द हो गई है, जिससे उनका बुधवार को मुंबई पहुंच पाना फिलहाल मुश्किल दिखाई दे रहा है. कंगना के मुंबई पहुंचने पर क्यों है सस्पेंस? पहले BMC का एक्शन, अब ड्रग्स कनेक्शन, ड्रग्स पर कंगना का चैलेंज उद्धव सरकार को मंज़ूर है? देश की बेटी पर कितने बेशर्म बोल, क्या कंगना के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है? देखिये दीपक चौरसिया के साथ देश की बहस, यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • कंगना के खिलाफ साजिश हो रही है वो एकमात्र ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बेबाकी से अपनी बात हर मुद्दे पर रखती हैंः नेहा सिंह, दर्शक, मुंबई
  • कंगना के खिलाफ संजय राउत के बयान को लेकर पूरे देश के युवाओं में नाराजगी हैः नेहा सिंह, दर्शक, मुंबई
  • क्या शिवसेना सांसद का किसी महिला को हरामखोर कहना उचित हैः नेहा सिंह, दर्शक, मुंबई
  • कंगना सर्कस की शेरनी है- रवि श्रीवास्तव, राजनीतिक विश्लेषक
  • कंगना रनौत ने जब सुशांत सिंह की मौत को मुद्दा बनाया उनके वकील विकास सिंह उनके समर्थन में आ गएः रवि श्रीवास्तव, एडवोकेट
  • वो सर्कस की शेरनी है इसी मुंबई से नाम कमाकर गई हैं और यहीं की बुराई कर रही हैः रवि श्रीवास्तव, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब कंगना यहां पैसे कमा रही थीं और 40 करोड़ में यहां पर दफ्तर बनाया तब तो उन्हें मुंबई बुरा नहीं लगाः रवि श्रीवास्तव, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर कंगना में दम है तो वो पीओके जाकर दिखाएः रवि श्रीवास्तव, राजनीतिक विश्लेषक
  • देश की पूरी जनता कंगना के साथ है
  • सुशांत मामले में सत्य की जीत होगी देखना यहीं परः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • जो महिला सुशांत केस में सही तरीके से बात कर रही है आप लोग उसके खिलाफ खड़े हैंः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • और उस जालसाज रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रहे हैं जो कि ड्रग केस में फंसी हुई हैः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • कंगना अकेली नहीं है उसके साथ देश की 100 करोड़ जनता है, वो झांसी की रानी हैः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • कंगना के लिए आपने इतने भद्दे शब्दों का प्रयोग कैसे कर दियाः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब के साथ शिवसेना पहले भी लोगों के दिलों में राज कर रही थी आज भी कर रही हैः शैलेश पांडे, नेता, शिवसेना
  • जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हमसे किया वादा तोड़ दिया तब हमने ये कदम उठायाः शैलेष पांडेय, शिवसेना नेता
  • चोरी से देवेंद्र फडणवींस के साथ सुबह के अंधेरे में जाकर एनसीपी से मिलकर शपथ ले लेते हैं तो ये क्या थाः शैलेष पांडेय, शिवसेना नेता
  • रघुकुल रीति सदा चलि आई प्राण जाई पर वचन ना जाई इसको फॉलो करते हैं हम बीजेपी ने पहले वादा तोड़ा थाः शैलेष पांडेय, शिवसेना नेता
  • जब आप कश्मीर में अलगाववादी पार्टी के साथ गलबहिया कर रहे थे तब आपको नहीं दिखाई दिया थाः शैलेष पांडेय, शिवसेना नेता
  • ये असत्य बात देश के सामने रखने वाले शिवसेना नेता थोड़ा धैर्य बनाएं और सुनेः राम कदम, नेता बीजेपी
  • सुशांत केस में कंगना ने जैसे ही आवाज उठाई तब से वो शिवसेना के निशाने पर हैः राम कदम, नेता बीजेपी
  • जब कंगना ने सुशांत केस में कई बड़े नाम होने की बात बताई है तब से शिवसेना का हमला और तेज हो गया हैः राम कदम, नेता बीजेपी
  • जब सुशांत मामले में कोई बात गलत नहीं थी तो फिर मुंबई पुलिस ने इतना देर क्यों किया एफआईआर दर्ज करने मेंः राम कदम, नेता बीजेपी
  • कंगना बिल्कुल सही बोल रही ---- नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • सुशांत केस सीबीआई के हाथ में चला गया है अब किसी को किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिएः नूपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • बाबा साहेब के लिखे हुए संविधान के मुताबिक ये देश सबका है और हर कोई हर जगह जा सकता हैः धनराज वंजारी, पूर्व एसीपी मुंबई
  • गृहमंत्री ने जो बात कही है उसका भी कुछ आधार है छोटी-मोटी बातों का कोई जायजा नहीं होता कि वो इन मुद्दों पर बात करेंः धनराज वंजारी, पूर्व एसीपी मुंबई
  • नारकोटिक्स विभाग मुंबई में ड्रग रैकेट के मामले में जांच कर रहा है अगर कंगना का कोई लिंक होगा तो सामने आएगाः धनराज वंजारी, पूर्व एसीपी मुंबई
  • बदले की भावना से जो भी कार्रवाई की गई है उस पर गहराई से कार्रवाई की जानी चाहिएः धनराज वंजारी, पूर्व एसीपी मुंबई
  • मैं कंगना के साथ खड़ा हूं ---- दलेर मेंहदी, सिंगर
  • मैंने इसलिए ये आवाज उठाई है क्योंकि मैं भी एक कलाकार हूं : दलेर मेंहदी, सिंगर
  • जब 16 साल पहले मेरे पर कबूतरबाजी का आरोप लगा था तब कोई भी मेरे समर्थन में बॉलीवुड से नहीं आया थाः दलेर मेंहदी, गायक
  • हम कलाकार हैं अगर किसी के साथ नाइंसाफी होती है तो किसी को तो सामने आना चाहिए : दलेर मेंहदी, गायक
  • सबसे पहले मैं मांग करूंगा कि मेरे मामले में भी सीबीआई को जांच सौंपी जाए और मुझे भी इंसाफ दिया जाएः दलेर मेंहदी, गायक
  • अगर कंगना को सुरक्षा दी गयी तो क्या गलत है : दलेर मेंहदी, गायक
  • मैंने ये बोला कि कंगना एक लड़की है उसके लिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिएः दलेर मेंहदी, गायक
  • जैसे ही मैं कंगना के समर्थन में आया मुझे एक साथ 50 हजार गालियां पड़नी शुरू हो गईः दलेर मेंहदी, गायक
  • अबे कबूतरबाज अब बीजेपी का टिकट चाहिए तुझे जब ऐसी बातें मैं सुन रहा हूं तो एक लड़की पर क्या बीतती होगीः दलेर मेंहदी, गायक
  • क्योंकि वो इसलिए खामोश है वो डरते हैं कि वो भी कंगना की तरह से परेशान किए जाएंगेः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • जब इसमें हमारी कोई कंप्लेंट ही नहीं है तो हम इसमें क्या कहेंगे, ये पॉली हिल के रेजीडेंट की शिकायत पर हुई हैः शैलेष पांडेय, शिवसेना सेना
  • एक महिला को आप थप्पड़ मारने की बात कर रहे हो ये कहां तक सही हैः शालू डागर, दर्शक, गाजियाबाद

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Sanjay Raut mumbai news desh-ki-bahas deepak-chaurasia Uddhav Government
      
Advertisment