महाराष्ट्र सरकार का फैसला, किसानों के लिए दूध का न्यूनतम दर 25 रूपये किलो, 21 जुलाई से होगा लागू

महाराष्ट्र सरकार ने डेयरी किसानों के लिए दूध का न्यूनतम दर 25 रूपये किलो तय किया है।

महाराष्ट्र सरकार ने डेयरी किसानों के लिए दूध का न्यूनतम दर 25 रूपये किलो तय किया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, किसानों के लिए दूध का न्यूनतम दर 25 रूपये किलो, 21 जुलाई से होगा लागू

महाराष्ट्र सरकार ने डेयरी किसानों के लिए दूध का न्यूनतम दर 25 रूपये किलो तय किया है। बता दें कि सोमवार से दूध किसान महाराष्ट्र के कई इलाक़ों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने यह फ़ैसला लिया है।

Advertisment

महाराष्ट्र सरकार का यह फ़ैसला 21 जुलाई से लागू होगा।

इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के वाशिम में स्वाभिमानी शेतकारी संघटना (एसएसएस) ने दूध पर सब्सिडी देने की मांग को लेकर अनूठे तरह से प्रदर्शन किया। एसएसएस के कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बच्चों को दूध पिलाया।

बता दें कि एसएसएस और महाराष्ट्र किसान सभा (एमकेएस) के नेतृत्व में किसान समूह दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर सब्सिडी व मक्खन व दूध पाउडर पर वस्तु एवं सेवा कर में छूट की मांग कर रहे थे।

सोमवार को लाखों लीटर दूध से लदे टैंकरों को पुणे, नासिक, कोल्हापुर, सांगली, बीड, पालघर, बुलढाणा, औरंगाबाद व सोलापुर के रास्तों में रोका गया और उन्हें सड़कों पर खाली कर दिया गया, जबकि एक टैंकर में अमरावती के निकट आग लगा दी गई थी।

और पढ़ें- महाराष्ट्र: वाशिम में बच्चों को दूध पिलाकर किसानों ने किया प्रदर्शन, सब्सिडी देने की कर रहे मांग

Source : News Nation Bureau

maharashtra-government Rs 25 per liter state-wide protests dairy Farmers
Advertisment