महाराष्ट्र: 2657 किलो प्याज से 6 रुपये की कमाई, सीएम देवेंद्र फडणवीस को भेजा मनीऑर्डर, नासिक में दो किसानों ने की आत्महत्या

नासिक के दो किसानों के द्वारा विरोध स्वरूप PM और मुख्यमंत्री को पैसे भेजने के बाद अहमदनगर जिले में एक और किसान ने प्याज की कमाई से मिले 6 रुपये को CM देवेंद्र फडणवीस को मनीऑर्डर कर दिया.

नासिक के दो किसानों के द्वारा विरोध स्वरूप PM और मुख्यमंत्री को पैसे भेजने के बाद अहमदनगर जिले में एक और किसान ने प्याज की कमाई से मिले 6 रुपये को CM देवेंद्र फडणवीस को मनीऑर्डर कर दिया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: 2657 किलो प्याज से 6 रुपये की कमाई, सीएम देवेंद्र फडणवीस को भेजा मनीऑर्डर, नासिक में दो किसानों ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र में प्याज किसानों की हालत दयनीय (सांकेतिक फोटो)

महाराष्ट्र में प्याज उत्पादन करने वाले किसानों को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है. नासिक के दो किसानों के द्वारा विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पैसे भेजने के बाद अहमदनगर जिले में एक और किसान ने प्याज की कमाई से मिले 6 रुपये को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मनीऑर्डर कर दिया. श्रेयस अभाले ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि 2657 किलो प्याज जिले के संगमनर होलेसेल मार्केट में 1 रुपये प्रति किलो बेचने और मार्केट के खर्च के बाद उसके पास सिर्फ 6 रुपये बचे.

Advertisment

अभाले ने कहा, 'मुझे संगमनर होलसेल मार्केट में 2,657 किलो प्याज बेचकर कुल 2,916 रुपये मिले. मजदूरी और ट्रांसपोर्ट वाले को भुगतान करने के बाद मेरे पास सिर्फ 6 रुपये बचे.' अभाले ने कहा कि उसे निराशा हुई और अपनी स्थिति पर ध्यान दिलाने के लिए 6 रुपये को मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया. उन्होंने 7 दिसंबर को यह मनीऑर्डर भेजा था. उन्होंने कहा, 'मैंने प्याज की फसल के लिए करीब दो लाख रुपये खर्च किए और मुझे मिले सिर्फ 6 रुपये. मैं नहीं जानता कि मैं दूसरे बकाए को कैसे चुकाऊंगा.'

प्याज के बंपर उत्पादन ने नासिक और अहमदनगर जिले में प्याज उत्पादन करने वाले किसानों को ही प्रतिकूल तरीके से प्रभावित कर दिया है. कई कारणों से मंडी में प्याज की कीमतें बहुत कम हो गई हैं, जिस वजह से किसानों को प्याज काफी कम कीमत में बेचनी पड़ रही है.

अभी हाल ही में नासिक जिले के संजय साठे नाम के एक किसान ने 1.4 रुपये प्रति किलो प्याज का दाम मिलने पर 1,064 रुपये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मनीऑर्डर से भेजकर अपना विरोध जताया था. वहीं नासिक जिले में ही एक और किसान ने 545 किलोग्राम प्याज 51 पैसे प्रति किलो बेचने से मिले 216 रुपये का मनीऑर्डर मुख्यमंत्री फडणवीस को भेज दिया था.

साठे ने कहा था कि इन रुपये को भेजने के लिए मुझे अलग से 54 रुपये मनीऑर्डर पर खर्च करने पड़े. साठे ने कहा, 'मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं. लेकिन अपनी दिक्कतों के प्रति सरकार की उदासीनता को लेकर मैं नाराज हूं.'

पिछले दो दिनों में नासिक जिले में ही कर्ज और प्याज की कम कीमतों से परेशान दो प्याज किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. बता दें कि उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में पूरे भारत का 50 फीसदी प्याज उत्पादन होता है.

और पढ़ें : महाराष्ट्र में सितंबर महीने में 235 किसानों ने की आत्महत्या : राज्य सरकार

अहमदनगर जिले के नेवासा तालुका में एक किसान ने अपने 20 क्विंटल (2,000 किलोग्राम) प्याज को मुफ्त में बांट दिया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर व्यंग्यात्मक तरीके से टिप्पणी कर 'प्याज की बहुत कम कीमत रखने के लिए' धन्यवाद करते हुए बोर्ड लगा रखा था.

प्याज की कीमतों में बीते कुछ सप्ताहों में भारी कमी आई है, जिससे दोनों जिले के किसान काफी परेशान हैं। कम कीमत से परेशान किसानों और आत्महत्या की घटना के बाद भी सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

और पढ़ें : किसान मुक्ति मार्च : क्या खुल पाएंगे संसद के दरवाजे, जानिए दिल्ली पहुंचे हजारों किसानों की क्या थी मांग

सितंबर में प्याज 500-900 रुपये प्रति कुंटल की दर से बिक रहा था, जो अब घटकर 100/150 रुपये प्रति कुंटल हो गया है और कुछ क्षेत्रों में तो प्याज की गुणवत्ता के हिसाब से कीमतों में और कमी देखी गई है। नासिक और आस-पास के विभिन्न इलाकों में किसानों ने बीते कुछ सप्ताह में प्याज की कम कीमतों के विरोध में लगातार प्रदर्शन किए हैं.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

PM modi Devendra fadnavis किसान farmers Agriculture ahmednagar nashik Farmers Issue नासिक Onion Farmer farmers suicide Maharashtra farmer Nashik Farmer Agrarian Crisis प्याज किसान महाराष
      
Advertisment