सायरा बानो की अपील पर PMO ने लिया संज्ञान, सीएम फडणवीस ने दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिलीप कुमार के भू-माफिया (समीर भारद्वाज) के खिलाफ धमकी को लेकर की गई अपील पर संज्ञान लिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सायरा बानो की अपील पर PMO ने लिया संज्ञान, सीएम फडणवीस ने दिया आश्वासन

दिलीप कुमार और सायरा बानो (फाइल फोटो)

कथित भू-माफिया से परेशान मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) द्वारा पीएम मोदी से मदद मांगने के बाद महाराष्ट्र एसीएम (CMO) की तरफ से बयान आया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिलीप कुमार के भू-माफिया (समीर भारद्वाज) के खिलाफ धमकी को लेकर की गई अपील पर संज्ञान लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को देखने का आश्वासन दिया.

Advertisment

बता दें कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्विटर अकाउंट से रविवार को ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जेल से छूटे भू- माफिया समीर भोजवानी के चलते मदद की गुहार लगाई थी.

दरअसल, सायरा ने अपनी सम्पत्ति को बचाने के लिए पीएम मोदी से मदद मांगी है. सायरा ने बिल्डर समीर भोजवानी पर आरोप लगाया है कि वह उनका बंगला हथियाने पर लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : देश में 2 एम्स को मिली मंजूरी, आधार को लेकर मोदी कैबिनेट ने किया ये बड़ा फैसला

दिलीप कुमार का पाली हिल और बांद्रा में बंगला है जिस पर समीर की नजर है. सायरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'पीएम नरेंद्र मोदी जी, समीर भोजवानी हाल ही में जेल से रिहा हुआ है, पहले महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से शिकायत की थी, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी इस ओर कोई एक्शन नहीं लिया गया और पद्म विभूषण दिलीप कुमार को डराया और धमकाया जा रहा है कृप्या इस सिलसिले में आपसे मिलना चाहती हूं, प्लीज मदद करें.'

Source : News Nation Bureau

Saira Banu pmo dilip-kumar Maharashtra CM Devendra Fadnavis builder Samir Bhojwani PM modi
      
Advertisment