कांग्रेस के बाग़ी नेता नारायण राणे ने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ जाने के संकेत दिए हैं। मंगलवार देर शाम नारायण राणे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस से उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। उनसे मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ज्वाइन करने का न्यौता मिला है।
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे एनडीएम में शामल होने का न्योता दिया है। मैंने जवाब देने के लिए उनसे दो दिन का वक्त मांगा है।'
ज़ाहिर है पिछले कई महीनों से शिवसेना और बीजेपी की बीच तल्खी देखने को मिली है। ख़ासकर शिवसेना बीजेपी को कई मोर्चों पर घेरती रही है। ऐसे में बीजेपी शिवसेना से अलग विकल्प पर भी विचार कर रही है। और अगर बीजेपी को नारायण राणे का साथ मिला तो महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी।
नाराज़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर कड़ा प्रहार किया था। हालांकि बीजेपी को लेकर उनका रुख़ नरम रहा।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नारायण राणे सत्तासीन पार्टी बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
21 सितम्बर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी के आलाकमान राणे को नज़रअंदाज़ कर रहे थे और उनकी जगह संजय निरुपम को ज़्यादा वरीयता दी जा रही थी। इसी वजह से राणे पार्टी से नाराज़ थे।
मनी लॉन्ड्रिंग केस: भगोड़े विजय माल्या को गिरफ्तारी के तुरंत बाद फिर मिली जमानत
Source : News Nation Bureau