logo-image

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले, केंद्रीय मंत्रिमंडल की भी मिली ज़िम्मेदारी तो निभाऊंगा

पीएम मोदी रक्षा मंत्रालय सहित कई प्रमुख मंत्रालयों में फेरबदल कर सकते हैं।

Updated on: 17 Mar 2017, 03:29 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कहा गया तो वह शामिल होंगे। दिल्ली में इंडिया टुडे कॉनक्लेब 2017 में शामिल होने आए महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक मुख्यमंत्री के पास एक केंद्रीय मंत्री की तुलना में ज्यादा शक्ति होती है। अभी मैं एक मुख्यमंत्री हूं और मेरे पास एक बड़ा एजेंडा है।'

लेकिन जब उनसे कैबिनेट में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगले दो-तीन सालों में मैं महाराष्ट्र को बदल सकता हूं, लेकिन मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं और जो भी पार्टी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा।'

यह भी पढ़ें: अगर राजनाथ सिंह बनें यूपी के सीएम, तो किसको मिलेगी गृहमंत्री की कमान, अमित शाह करेंगे अंतिम फैसला

बता दें कि गुरुवार को ही ऐसी ख़बर आयी थी कि बजट सत्र के बाद पीएम मोदी रक्षा मंत्रालय सहित कई प्रमुख मंत्रालयों में फेरबदल कर सकते हैं। सूत्रों का यहां तक कहना है कि इस फेरबदल में कुछ नए चेहरे भी जोड़े जा सकते हैं। तो क्या इसे एक इशारे के तौर पर देखा जाना चाहिए।

फडणवीस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)विधेयक की प्रशंसा की और कहा कि हर राज्य इससे लाभ उठाएगा। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जीएसटी सफल रहेगा, लेकिन यदि इसे पटरी से उतारने का राजनीतिक मकसद है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। यह जुलाई से लागू होगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और अमित शाह के क़रीबी मनोज सिन्हा क्या हो सकते हैं यूपी के अगले सीएम

IANS इनपुट के साथ।