महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद दो घायल

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अर्धसैनिक बलों और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और उनके दो सहकर्मी भी घायल हो गए।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अर्धसैनिक बलों और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और उनके दो सहकर्मी भी घायल हो गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CRPF

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला( Photo Credit : FilePhoto)

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अर्धसैनिक बलों और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और उनके दो सहकर्मी भी घायल हो गए।

Advertisment

इस हमले में कर्नाटक के धारवाड़ निवासी कॉन्स्टेबल मंजूनाथ जाक्कनवार (31) शहीद हो गए।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरन ने बताया कि सीआरपीएफ के दो घायल जवानों को मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर के साथ हेलीकॉप्टर से लाया जा रहा है।

उन्होंने बताया, 'शाम 5.40 के आसपास पहले हमले का प्रयास किया गया था लेकिन सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया से यह टल गया। कॉन्स्टेबल मंजूनाथ नक्सलियों द्वारा किए गए दूसरे हमले में मारे गए।'

दिनाकरन ने कहा, 'पहले हमले के वक्त नक्सली भाग निकले, लेकिन फिर वे बड़ी संख्या में करीब 7.50 बजे लौट आए। उन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाब दिया लेकिन इस दौरान हमारा एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया।'

दिनाकरन ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने 113 सीआरपीएफ बटालियन और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया।

यह भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स बनीं दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स

Source : News Nation Bureau

crpf jawan maharashtra Naxalite attack CRPF Constable martyr
      
Advertisment