ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में बिल्डिंग गिरने के हादसे की दर्रनाक यादें अभी कम भी नहीं हुई थी कि अब महाराष्ट्र के पूणे से भी एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है।
खबर के मुताबिक पूणे के मुंडवा के केशवनगर के पास एक बिल्डिंग के ढह गई। बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे। ऐसे में मलवे में कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यवक्त की गई है।
इस हादसे में आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। लेकिन अभी भी बिल्डिंग के मलबे में एक बच्चे के फंसे होने की बात कही जा रही है। उसे निकालने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव दल ने मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है। बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता तो अभी नहीं चल सका है।
बता दें कि इमारत 30 साल पुरानी है। जर्जर हो जाने के बाद इसे गिराने के लिए पुणे महनगरपालिका ने नोटिस जारी किया था।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास सबसे तेजी से विकसित हो रहे रियल एस्टेट केंद्र में से एक ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार शाम दो इमारतें ढह गईं, जिसमें एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई, अभी 20 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
Source : News Nation Bureau