New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/13/92-Rescueoperations.jpg)
महाराष्ट्र के दहानू में नाव डूबी
महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू में 40 स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव समुद्र में पलट गई। हादसे में अब तक 4 बच्चों की मौत की खबर है। अरब सागर में सघन तलाशी और बचाव अभियान के बाद 32 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Advertisment
भारतीय तटरक्षक दल(आईसीजी) संयुक्त समुद्री और वायु अभियान में पुलिस और समुद्री मामलों के अधिकारियों की मदद कर रहा है।
नाव यहां परनाका समुद्र तट से रवाना हुई थी। हादसा समुद्र किनारे से 2 नॉटिकल मील की दूरी पर हुई।
पालघर के जिलाधिकारीप्रशांत नारनवरे ने बताया कि छात्रों को ले जारी रही नाव अरब सागर के दहानू कोस्ट में पलट गई।
#Maharashtra: 4 dead, 25 rescued out of the 40 students who were on board boat that capsized 2 nautical miles from the sea shore in Dahanu. Rescue operations continue.
— ANI (@ANI) January 13, 2018