बीजेपी नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से की शिकायत

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बीजेपी नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से की शिकायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (IANS फोटो)

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा कि पार्टी के इस पदाधिकारी को आप (मोदी) ट्विटर पर फॉलो करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि गाली हमारे वाले दे सकते हैं लेकिन हिंदू सभ्यता गाली देना नहीं सिखाती है. 

Advertisment

दरअसल, अवधूत वाघ ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत में छिपकर पाकिस्तान के लिए काम कर रहा है.' इसके बाद वाघ ने इससे भी निचले दर्जे की एक टिप्पणी की. इस पर केजरीवाल ने पटलवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री जी. आप इसको ट्विटर पर फॉलो करते हो, आपका चेला है. बीजेपी का पदाधिकारी है. 

और पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी कर रही है मंथन, पीएम मोदी समेत वरिष्ठ नेता मौजूद 

केजरीवाल ने आगे कहा, 'गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं लेकिन हम हिंदू हैं. हमारी हिंदू सभ्यता हमें गाली देना नहीं सिखाती.' आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने केजरीवाल के खिलाफ वाघ की टिप्पणी को लोकतंत्र का अपमान करार दिया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, 'मुंबई पुलिस को नफरत और हिंसा उकसाने की कोशिश करने को लेकर वाघ के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.' 

संपर्क किए जाने पर प्रदेश बीजेपी के एक प्रवक्ता ने वाघ की टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वाघ एक मकैनिकल इंजिनियर हैं और विवाद में आना उनके लिए कोई नई बात नहीं है. गौरतलब है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मोदी को भगवान विष्णु का 11वां अवतार बताया था. कांग्रेस ने इसे देवताओं का अपमान बताया था. 

 

Source : PTI

Narendra Modi BJP arvind kejriwal AAP avadhut wagh
      
Advertisment