महाराष्ट्र भूषण समारोह में हीट स्ट्रोक से 13 की मौत, विपक्ष ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

महाराष्ट्र की शिंदे-भाजपा सरकार महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार में हीट स्ट्रोक लगने से 13 की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर है. यह घटना सोमवार की है.

महाराष्ट्र की शिंदे-भाजपा सरकार महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार में हीट स्ट्रोक लगने से 13 की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर है. यह घटना सोमवार की है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Eknath Shinde

shinde government( Photo Credit : social media)

महाराष्ट्र की शिंदे-भाजपा सरकार महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार में हीट स्ट्रोक लगने से 13 की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर है. यह घटना सोमवार की है. जब  चिलचिलाती धूप में एक समारोह का आयोजन किया गया था. विपक्ष ने इस कार्यक्रम में जांच की मांग की है. कांग्रेस ने यहां पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सरकार से इस्तीफे की मांग की है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस त्रासदी को लेकर जांच की मांग की है. 

Advertisment

गौरतलब है कि रविवार को रायगढ़ जिले के खारघर में 306 एकड़ में फैले मैदान में समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आए थे. घटनास्थल के करीब मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां पर अधिकतम तापमान  38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. अधिकारियों ने सोमवार को बताया ​कि  रविवार को कार्यक्रम में शामिल 11 लोगों की लू लगने के बाद मौत हो गई. वहीं दो की मौत हो गई. इलाज के दौरान दो और  लोगों की मौत हो गई. 

Source : News Nation Bureau

Eknath Shinde maharashtra bhushan award Opposition Eknath Shinde Maharashtra Bhushan heat wave heat stroke in maharashtra
      
Advertisment