महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में समुद्र के किनारे घूमने गए इंजिनियरिंग कॉलेज के 8 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों में दो लड़कियां भी शमिल हैं।
ये सभी छात्र कर्नाटक के बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे और इस टूर ग्रुप में कुल 40 छात्र थे।
सिंधुदुर्ग पुलिस कंट्रोल अधिकारी रविंद्र घिरकर ने जानकारी दी कि सभी छात्र टूर पर आए थे। ये सभी सुबह निजी बस से बेलगाम से यहां पहुंचे और पहुंचने के कुछ देर बाद वे सभी वायरी बीच पर फोटो खींच रहे थे।
और पढ़ें: श्रीनगर उप-चुनाव: गृह मंत्रालय की सलाह को चुनाव आयोग ने किया था नजरअंदाज!
इन लोगों ने करंट होने की चेतावनी की अनदेखी की और गहरे पानी में उतर कर फोटो खिंचवाने लगे। उसी दौरान कई छात्र डूबने लगे।
इन छात्रों को गहरे पानी में डूबता देख वहां मौजूद मछुआरों ने तीन को बचा लिया लेकिन आठ की मौत हो गई। इन मृतकों में दो छात्राएं भी शमिल हैं।
और पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला ने भारत को चेताया, पाकिस्तान से बात करो वरना कश्मीर हाथ से निकल जाएगा
Source : News Nation Bureau