/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/road-accident-90.jpg)
Photo of Road Accident
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक भीषण हादसा हुआ. दो गाड़ियों की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. भीषण हादसा शनिवार रात 10 बजे के आसपास हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच कर राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि वैन में 14 लोग सवार थे और कोरपना-वानी रोड से गुजर रहे थे, उसी वक्त सामने से आ रही गाड़ी में वैन जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
Chandrapur: 11 people dead, 4 critically injured, in a collision between two vehicles in Korpana area. #Maharashtrapic.twitter.com/RxAwBZSo86
— ANI (@ANI) December 8, 2018
मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा क्या राम स्वर्ग से आकर लोगों को रोजगार देंगे
बता दें कि शनिवार (8 दिसंबर) को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले में बड़ा बस हादसा हो गया. चालक के नियंत्रण खो देने से यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मंडी क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई थी.
Source : News Nation Bureau