महाराष्ट्रः धुले में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीट कर मार डाला

महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पांच लोगों की हत्या पीट-पीटकर कर दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्रः धुले में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीट कर मार डाला

बच्चा चोरी के आरोप में 5 लोगों की हत्या (फोटो- ANI)

महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। हत्या के आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि गांव वालों ने शक के आधार पर पांच लोगों को घेर लिया और फिर पास के एक खाली पड़े सरकारी भवन में बंद करके लगातार मारते रहे जब तक की बच्चा चोरी के सभी आरोपियों की मौत नहीं हो गई।

घटना के बाद से जिले में दहशत का और तनाव फैल गया है। शांति का माहौला बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि बच्चा चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले हाल ही में असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में भीड़ ने मिलकर दो लोगों की की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

लोगों को शक था कि दोनों युवक बच्चा चोरी करने के इरादे से आए थे। मृतक दोनों आपस में दोस्त थे, जिनमें से एक कारोबारी था और दूसरा साउंड इंजीनियर था।

पुलिस के मुताबिक इस घटना में लोगों ने दोनों को गाड़ी से उतारा और बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Police Child Lifting maharastra Mob lynching
      
Advertisment