/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/01/48-lynched.jpg)
बच्चा चोरी के आरोप में 5 लोगों की हत्या (फोटो- ANI)
महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। हत्या के आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि गांव वालों ने शक के आधार पर पांच लोगों को घेर लिया और फिर पास के एक खाली पड़े सरकारी भवन में बंद करके लगातार मारते रहे जब तक की बच्चा चोरी के सभी आरोपियों की मौत नहीं हो गई।
घटना के बाद से जिले में दहशत का और तनाव फैल गया है। शांति का माहौला बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#Maharashtra: 5 people lynched by villagers this afternoon on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule district. pic.twitter.com/LSp4dl9fH7
— ANI (@ANI) July 1, 2018
बता दें कि बच्चा चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले हाल ही में असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में भीड़ ने मिलकर दो लोगों की की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
लोगों को शक था कि दोनों युवक बच्चा चोरी करने के इरादे से आए थे। मृतक दोनों आपस में दोस्त थे, जिनमें से एक कारोबारी था और दूसरा साउंड इंजीनियर था।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में लोगों ने दोनों को गाड़ी से उतारा और बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau