यूपी: पुलिस हिरासत में परमहंस दास, राम मंदिर को लेकर बैठे हैं अनशन पर

महंत परमहंस ने बताया कि महाना ने सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉल के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी: पुलिस हिरासत में परमहंस दास, राम मंदिर को लेकर बैठे हैं अनशन पर

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को रविवार देर रात पुलिस ने अनशन स्थल से हिरासत में ले लिया. उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक अनिल सिसौदिया ने बताया कि महंत की हालत लगातार खराब हो रही है. उनकी पल्स रेट काफी नीचे चली गई है. लिहाजा, उन्हें आपात चिकित्सा के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ लाया गया है.

Advertisment

गौरतलब है कि महंत परमहंस को मनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना रविवार रात 8.45 बजे पहुंचे थे. उन्होंने 20 मिनट तक महंत परमहंस दास से बात की. लेकिन, इस वार्ता के बाद भी महंत परमहंस ने अनशन नहीं तोड़ा.

वार्ता के बाद महंत परमहंस ने बताया कि महाना ने सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉल के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद यदि सहमति बनती है तभी अनशन टूटेगा.

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP की बैठक

इसके बाद महंत अनशन स्थल पर लेटे थे. तभी रात करीब 11.15 बजे एक एंबुलेंस सहित पुलिस की पांच गाड़ियां पहुंचीं और महंत को अनशन स्थल से उठा लिया.

Source : News Nation Bureau

Police महंत परमहंस दास भूख हड़ताल Mahant Paramhans Das hunger strike UP Ram Temple राम मंदिर
      
Advertisment