श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को किडनी में संक्रमण के बाद यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सहायक महंत कमल नयन दास ने रविवार को यह जानकारी दी।
दास ने संवाददाताओं से कहा कि वरिष्ठ संत को पेशाब करने में कठिनाई हो रही थी और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लाया गया है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ संत को कोई और परेशानी नहीं थी, वह ठीक थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS