उत्तर प्रदेश के महोबा क्षेत्र में रात 2.30 बजे दिल्ली के निज़ामुद्दीन से मध्यप्रदेश के जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रैस पटरी से उतर गई।
इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की ख़बरें आ रही है। यह घटना महोबा के कुलपहाड़ स्टेशन के पास हुई है। घटना में महाकौशल एक्सप्रेस के 4 एसी और 4 जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए।
मौके पर रेलवे के कर्मचारियों के अलावा महोबा के डीएम भी पहुंच गए है। डीएम ने करीब 12 लोगों के घायल होने की बात कही है। ट्रेन हादसे के शिकार घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया है।
महाकौशल एक्सप्रैस से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि महोबा के एसपी गौरव सिंह ने दुर्घटना में किसी की जान न जाने की बात कही है।
पिछले कुछ महीनों में ट्रेन हादसों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले 22 जनवरी 2017 में आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले में कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर- भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस (18448) दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
यूपी के टूंडला में मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, हादसे में 3 लोग घायल
जबकि इससे पहले 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में भी बड़ा रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
वहीं, 20 मार्च 2015 को भी देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 34 लोग मारे गए थे।
देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau