'महाभारत' पर दिए बयान को लेकर फंसे कमल हासन, तमिलनाडु कोर्ट ने जारी किया समन

अभिनेता कमल हासन को तमिलनाडु की वेल्लोर कोर्ट ने समन भेजा है। उन्हें 5 मई को कोर्ट के सामने हाजिर होने का आदेश जारी किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'महाभारत' पर दिए बयान को लेकर फंसे कमल हासन, तमिलनाडु कोर्ट ने जारी किया समन

अभिनेता कमल हासन (ट्विटर)

अभिनेता कमल हासन को तमिलनाडु की वेल्लोर कोर्ट ने समन भेजा है। अभिनेता को 'महाभारत' पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में समन मिला है। उन्हें 5 मई को कोर्ट के सामने हाजिर होने का आदेश जारी किया है। 

Advertisment

आपको बता दे कि हासन ने 12 मार्च को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय एक किताब (महाभारत) को बहुत इज्जत देते हैं जिसमें यह साफ जाहिर है कि जुए के चक्कर में एक महिला को दांव कर लगा दिया गया था।

उनके इस बयान के बाद संगठन हिंदू मक्काल काची ने उनके खिलाफ 15 मार्च को चेन्नै पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

और पढ़ें: अज़ान विवाद पर बोले रणदीप हुड्डा , 'सोनू निगम ने धर्म नहीं लाउडस्पीकर के लिए बोला'

इंटरव्यू में हासन ने कहा था इस किताब को बहुत इज्जत दी जाती है जो पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती है और एक महिला को दांव पर लगा दिया जाता है जैसे वह कोई वस्तु हो। एचएमके के अध्यक्ष अर्जुन संपत ने कहा है क्या वह इतनी शर्मनाक टिप्पणी इस्लाम, कुरान, ईसाई धर्म या बाइबिल पर कर सकते हैं।

दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन 'हिंदू मक्कल कच्ची' ने कमल हासन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मार्च में तमिलनाडु के कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। हिन्दू सणगाथान का कहना है कि कमल हासन ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है।

और पढ़ें: विशाल भारद्वाज की अगली मूवी में एक बार फिर साथ दिखेंगे पीकू स्टार्स दीपिका और इरफ़ान

Source : News Nation Bureau

valliyoor court Summon Kamal Haasan mahabharat row
      
Advertisment