दिल्ली आ रही 13 ट्रेनें गुरुवार को एक से तीन घंटों की देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा लेट गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस है जो तीन घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- झारखंड : देखकर हैरान रह गए सभी, जब गवाही देने अदालत में पहुंची JCB मशीन
उन्होंने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, दिल्ली-ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे ,भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे, दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 2.30 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दो घंटे, गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस एक घंटे, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे और डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस एक घन्टे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.
Source : IANS