ऑडियो क्लिप मामले में फंसी मंत्री पंकजा मुंडे, पुजारी को दे रही हैं धमकी

इस बार मुंडे का एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है। इसमें मंत्री पंकजा मुंडे वो दशहरे में एक भाषण की अनुमति लेने के लिए अहमदनगर के एक मंदिर के पुजारी को धमकी देती सुनाई दे रही हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
ऑडियो क्लिप मामले में फंसी मंत्री पंकजा मुंडे, पुजारी को दे रही हैं धमकी

पंकजा मुंडे फिर विवाद में फंसी (Source- Getty Images)

महाराष्ट्र सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे एक बार फिर विवादों में घिरती दिख रही हैं। असत्यापित ऑडियो में वो अहमदनगर जिले के भगवानगढ पहाड़ी मंदिर के नामदेव शास्त्री महाराज के समर्थकों के ख़िलाफ़ झूठे केस दर्ज कराने की बात कह रही हैं।

Advertisment

उन्होंने क्लिप में कहा कि ग्रामीण इलाकों में चलने वाली वित्तपोषित स्कीम ' 25-15 ' के तहत वो किसी को भी खरीद सकती है। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष ने घेरते हुए उनका इस्तीफ़ा मांगने की बात की है और कहा है कि इस बार मुख्यमंत्री को क्लीन चिट नहीं देनी चाहिए। 

पंकजा यह कहते सुनाई देती हैं, ‘मैंने अपने लोगों से कहा है कि हम 11 (अक्तूबर) तक लड़ाई नहीं लड़ना चाहते हैं। मैं आप (लोग) को खरीद सकती हूं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहती हूं। जो कुछ भी अतीत में मैंने आपको दिया है आपने मांगा और मैंने दिया। क्या आपको याद है कि मैंने 25-15 में से रुपए दिए? अब मैं आपको रुपया नहीं दूंगी।’

ऑडियो क्लिप आने के बाद विपक्षी दलों ने पंकजा मुंडे से इस्तीफे की मांग की है।

इससे पहले लातूर में सूखे के दौरान सेल्फ़ी लेने पर वो विवादों में घिर गयी थी। 

Pankaja Munde Audio clip
      
Advertisment