कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो एक 'महान जादूगर' हैं जो चाहे तो लोकतंत्र को भी 'ग़ायब' कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने दरअसल ये बात पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा मामले में आरोपी नीरव मोदी और शराब कारोबारी विजय मल्या के देश से फरार होने पर कहा है।
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने एक ऐसे जादूगर की इमेज बना रखी है जो अपनी ऊंगलियों पर किसी भी चीज़ को आसानी से ला सकते हैं और ग़ायब कर सकते हैं। उन्होंने पहले भी कई चीज़ों को बहुत असानी से ग़ायब किया है।'
राहुल ने मेघालय के जोवई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज जादू की तरह भारत से गायब हो गए तथा भारतीय कानून की पहुंच से दूर विदेशी धरती पर प्रकट हो गए। मोदीजी का जादू जल्दी ही भारत से लोकतंत्र को भी गायब कर सकता है।’
बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने वाला है। कांग्रेस यहां लगातार तीन बार से सत्ता में है और उसकी नजर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की अगुवाई में चौथा कार्यकाल हासिल करने पर है।
और पढ़ें- कमल हासन की राजनीतिक पारी शुरू, एक्ट्रेस श्रीप्रिया की पार्टी में हुई एंट्री
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अपने तेवर सख़्त करते हुए कहा कि पीएम किसी भी तरह से पूरे देश पर शासन करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं बता पा रहे हैं कि आख़िर नीरव मोदी कैसे 22,000 कोरड़ रुपये लेकर इंगलैंड फरार हो गया।
राहुल गांधी ने आगे पीएम मोदी पर रोज़गार नहीं देने और किसानो पर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'चार साल पहले देश के प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों को सपने दिखाए थे; अच्छे दिन, हर खाते में 15 लाख रुपए, दो करोड़ नौकरियां आदि। देश के आदिवासी लोगों को लगा था कि उन्हें समान हिस्सेदारी मिलेगी और उनकी भूमि, परंपराएं और संस्कृति की हिफाजत की जाएगी।'
उन्होंने कहा कि इस सरकार का कार्यकाल अंतिम चरण में है और उम्मीद, सुरक्षा तथा आर्थिक वृद्धि के बदले इन्होंने लोगों को सिर्फ नाउम्मीदी, बेरोजगारी, भय, नफरत और हिंसा दिया है।
और पढ़ें: अभिनेता से नेता बने कमल हासन, तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी 'मक्कल नीती मय्यम' को किया लॉन्च
Source : News Nation Bureau