अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने मेरे बेटे की हत्या की धमकी दी थी : केरल विधायक

केरल के विधायक पी. सी. जॉर्ज ने खुलासा किया कि अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें उनके बेटे की हत्या की धमकी दी थी. पुजारी वर्तमान में सेनेगल की जेल में बंद है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने मेरे बेटे की हत्या की धमकी दी थी : केरल विधायक

Ravi Pujari (फाइल फोटो)

केरल के विधायक पी. सी. जॉर्ज ने खुलासा किया कि अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें उनके बेटे की हत्या की धमकी दी थी. पुजारी वर्तमान में सेनेगल की जेल में बंद है. जॉर्ज ने  बताया, 'यह दो महीने पहले हुआ था जब मैं एक नन के साथ दुष्कर्म मामले में पिछले साल गिरफ्तार बिशप फ्रैंको मुल्लाकाल के साथ अपना समर्थन जता रहा था.' उन्होंने कहा, 'मैं उस समय चुप इसलिए रहा क्योंकि उसने मेरे दो बेटों में से एक को मारने की धमकी दी थी.' सात बार के विधायक जॉर्ज ने इस बारे में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा को तुरंत सूचित किया था.

Advertisment

जॉर्ज ने बताया कि सबसे पहले कॉल करने वाले ने खुद को पुजारी बताया लेकिन उसी नंबर से दोबारा फोन करने वाला कॉलर मलयालम में बोल रहा था और उसने कहा कि वह माफिया डॉन के निर्देश पर फोन कर रहा है. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि कॉल दक्षिण अफ्रीका से आई थी और फोन करने वाला वास्तव में पुजारी था.

उन्होंने कहा, 'दोनों मौकों पर जब उसने मुझसे अभद्र भाषा इस्तेमाल की तो मैंने इसका जवाब दिया. इसके बाद हमारी, खासकर मेरे छोटे बेटे की सुरक्षा बढ़ा दी गई.'

67 वर्षीय विधायक ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि मैंने बिशप का समर्थन किया, मुझे निशाना बनाया गया.'

Source : IANS

Kerala legislator P C George MLA Underworld Don Ravi Pujari kerala
      
Advertisment