फिल्म 'दरबार' की सफलता के लिए रजनीकांत के फैंस ने किया ये अनोखा काम, देख छू जाएगा दिल को

एक फैन ने फिल्म की सफलता के लिए 15 दिनों तक फास्ट रखा था. अब उन्होंने 'मैन सोरू' भी शुरू कर दिया है.

एक फैन ने फिल्म की सफलता के लिए 15 दिनों तक फास्ट रखा था. अब उन्होंने 'मैन सोरू' भी शुरू कर दिया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
फिल्म 'दरबार' की सफलता के लिए रजनीकांत के फैंस ने किया ये अनोखा काम, देख छू जाएगा दिल को

जमीन पर खाना खाते रजनीकांत के फैन्स( Photo Credit : ANI)

सुपर स्टार फिल्म अभिनेता रजनीकांत की नई फिल्म 'दरबार' रिलीज होने वाली है. रजनीकांत के फैन्स ने मदुरै में फिल्म की सफलता के लिए मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. रजनीकांत अपने फैन्स के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उनके फैन्स भी उन्हें नाराज नहीं करते हैं. उनके फैन्स उन्हें भगवान से कम नहीं मानते नहीं हैं. एक फैन ने फिल्म की सफलता के लिए 15 दिनों तक फास्ट रखा था. अब उन्होंने 'मैन सोरू' भी शुरू कर दिया है. मैन सोरू का मतलब होता है कि बिना प्लेट के जमीन पर खाना खाना. उनके फैन्स ने बिना प्लेट के जमीन पर खाना खा रहे हैं. उनलोगों का मानना है कि ऐसा करने से निश्चित रूप से फिल्म को तमिलनाडू में अपार सफलता मिलेगी.

Advertisment

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'दरबार' का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में रजनीकांत का सुपरकॉप अवतार नजर आ रहा है. ट्रेलर में रजनीकांत का दमदार एक्शन और डायलॉग देखने को मिला जो फैन्स के लिए बड़ी ट्रीट है. इसके साथ ही रजनीकांत, नयनतारा के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म में सुनील शेट्टी नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने भी अपने नेगेटिव किरदार में पूरी जान डाल दी है. इसके साथ ही फिल्म में प्रतीक बब्बर और योगी बाबू भी हैं. बता दें कि फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में 9 जनवरी 2020 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है.

Source : News Nation Bureau

Rajnikanth Suniel Shetty Fast FANS darbar
      
Advertisment