टोल प्लाजा पर VIP और जजों के लिए हो अलग लेन, मद्रास हाई कोर्ट का NHAI को आदेश

मद्रास हाई कोर्ट ने वीआईपी और मौजूदा जजों के लिए नेशनल हाइवे पर एक अलग एक्सक्लूसिव लेन बनाने का आदेश दिया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
टोल प्लाजा पर VIP और जजों के लिए हो अलग लेन, मद्रास हाई कोर्ट का NHAI को आदेश

टोल प्लाजा पर VIP और जजों के लिए बनाया जाए अलग लेन : मद्रास हाई कोर्ट

मद्रास हाई कोर्ट ने वीआईपी और मौजूदा जजों के लिए नेशनल हाइवे पर एक अलग एक्सक्लूसिव लेन बनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कहा कि अगर वो आदेश को नहीं मानते हैं तो कोर्ट की अवमानना माना जाएगा और कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। लार्सन ऐंड टूब्रो कृष्णागिरी वलाजपेट टॉलवे लिमिटेड सहित कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस हुलुवाडी जी रमेश और जस्टिस एमवी मुरलीधरन की डिवीजन बेंच ने कहा, 'ये वीआईपी (VIP) और जजों के लिए बहुत शर्म की बात है कि वे टोल प्लाजा पर वेट करें और अपने आइडेंटिटी कार्ड दिखाएं।

Advertisment

और पढ़ें : SC/ST कानून के विरोध में बिहार में सवर्णों का हिंसक प्रदर्शन और आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आदेश में कहा गया है कि एक सर्कुलर प्रत्येक टोल कलेक्टर के लिए जारी किया जा सकता है, जिसमें उन्हें वीआईपी लेन तैयार करने के लिए कहा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि यह टोल कलेक्टर की जिम्मेदारी होगी कि वह उस लेन से वीआईपी और जज के अलावा किसी और को गुजरने न दें और जो भी इस नियम का उल्लंघन करे, टोल कलेक्टर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

कोर्ट ने कहा है कि अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

जज ने कहा कि अलग लेन नहीं होने की वजह से हर टोल प्लाजा पर सिटिंग जज और वीआईपी लोगों को 'बेकार की शर्मिंदगी' का सामना करना पड़ता है। यह दुर्भाग्य है कि टोल प्लाजा पर सिटिंग जज को 10 से 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। इस बात को न तो केंद्र सरकार और न ही एनएचएआई गंभीरता से ले रही है।

और पढ़ें : वाजपेयी के पहले मासिक पुण्य तिथि पर काव्यांजलि का आयोजन करेगी बीजेपी

Source : News Nation Bureau

madras high court separate lanes toll plazas vips Judges NHAI
      
Advertisment