'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका मद्रास हाई कोर्ट में खारिज, कहा-अभिव्यक्ति की आजादी सबका अधिकार

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका मद्रास हाई कोर्ट में खारिज, कहा-अभिव्यक्ति की आजादी सबका अधिकार

'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका मद्रास हाई कोर्ट में खारिज (फाइल फोटो)

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

Advertisment

सभी के लिए वाक और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का जिक्र करते हुए कहा कि 'मर्सेल' केवल फिल्म है और इसका वास्तविक जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'डिजिटल इंडिया' और 'जीएसटी' की कथित आलोचना किए जाने की वजह से यह फिल्म विवादों के घेरे में है।

ये भी पढ़ें: श्याम का दावा, मोदी की मिमिक्री करने से चैनल ने किया मना

मर्सेल विवाद को लेकर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'मोदी जी, सिनेमा तमिल भाषा और संस्कृति का आइना है और आप इस गौरवशाली परंपरा पर आघात न करें।'

गौरतलब है कि दक्षिण भारत की इस फिल्म में 'नोटबंदी' और 'जीएसटी' पर किए गए कटाक्ष को लेकर बीजेपी इसका विरोध कर रही है और फिल्म से संबंधित दृश्य को हटाए जाने की मांग कर रही है।

तमिल फिल्म 'मर्सेल' के विवाद पर कमल हासन ने कहा- आलोचकों को चुप मत कराओ

HIGHLIGHTS

  • मद्रास हाई कोर्ट ने तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है
  • सभी के लिए वाक और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का जिक्र करते हुए कहा कि 'मर्सेल' केवल फिल्म है और इसका वास्तविक जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है

Source : News Nation Bureau

Madras HC Mersal Mersal madras high court
      
Advertisment