मद्रास उच्च न्यायालय सोमवार से यहां की प्रमुख सीट और मदुरै पीठ में फिजिकल/वर्चुअल/हाइब्रिड मोड पर मामलों की सुनवाई करेगा।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मामलों की सुनवाई फिजिकल/वर्चुअल/हाइब्रिड मोड पर होगी और कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
अधिवक्ताओं/वादियों/पक्षकारों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के दौरान टीका लगा हुआ होना चाहिए।
अधिसूचना में कहा गया है कि बार और लॉ चैंबर्स को खोलने की अनुमति है, जबकि उच्च न्यायालय परिसर में पुस्तकालय और कैंटीन बंद रहेंगे।
अधीनस्थ न्यायालयों के मामले में भी इसी तरह के मानदंड अधिसूचित किए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS