logo-image

शिवराज का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कांग्रेसी नेता

इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यह जो गैर मुसलमान लोग आईएसआई से पैसा लेते हैं, वही बीजेपी और आरएसएस से भी पैसा लेते हैं.

Updated on: 01 Sep 2019, 12:14 PM

नई दिल्ली:

देश में हिंदू आतंकवाद की थ्योरी देने वाले लोगों में शामिल रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने दावा किया है कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्‍यादा और गैर-मुसलमान लोग जासूसी कर रहे हैं. इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आगे कहा कि यह जो गैर मुसलमान लोग आईएसआई से पैसा लेते हैं, वही बीजेपी और आरएसएस से भी पैसा लेते हैं.

उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं.

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा,' दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं. वो और उनके लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है.'

और पढ़ें: दिग्विजय का विवादित बयान, 'ISI से पैसा ले रही है बीजेपी और बजरंगदल', देखें VIDEO 

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की देशभक्ति के बारे में सारी दुनिया जानती है, उन्हें उस पर सफाई देने की जरूरत नहीं है.

इससे पहले मध्‍य प्रदेश के भिंड में मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा, 'जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वे लोग बजरंग दल, बीजेपी और आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं और गैर-मुसलमान ज्‍यादा कर रहे हैं. इसको भी समझ लीजिए.'

उन्होंने बीजेपी पर राष्ट्रवाद की झूठी रट लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारी विचारधारा की लड़ाई बीजेपी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से है जिन्‍होंने आजाद भारत के संघर्ष में कहीं भाग नहीं लिया और हमें राष्‍ट्रीयता का सबक सीखाना चाहते हैं.'

और पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार को अब तक का सबसे बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने रोकी 6 हजार 500 करोड़ की राशि

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सवाल किया, '1947 से पहले ये लोग कहां थे? जब इंदिरा ने पाकिस्‍तान के दो टुकड़े कर दिए, तब ये लोग कहां थे? इसलिए हमको सबक देने की जरूरत नहीं है.'

पिछले साल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने हिंदू आतंकवाद को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि हिंदू धर्म वाले सभी पकड़े गए आतंकी संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवादी संघ से आते हैं क्योंकि संघ की विचारधारा नफरत फैलाने वाली है.

कांग्रेसी नेता ने कहा, 'जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं, सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. नाथू राम गोडसे, जिसने महात्मा गांधी को मारा, वह भी आरएसएस का हिस्सा था.'