/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/44-36-road_5.jpg)
गुना जिले में भीषण सड़क हादसा, 10 की लोगों की मौत (सांकेतिक फोटो)
मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार सुबह एक यात्री बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक टक्क हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, 'मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रही थी कि धरनावदा थाना क्षेत्र के रूठियाई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हुए हैं।'
राघौगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अनुराग पांडे के अनुसार, राहत एवं बचाव कार्य के तहत घायलों को बाहर निकाला गया।
बस में बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर क्षेत्रों के मजदूर सवार थे, जो अहमदाबाद की विभिन्न कारखानों में मजदूरी करते हैं। यह सभी मजदूर बस से अहमदाबाद जा रहे थे।
और पढ़ें: केरल में 'रहस्यमय वायरस' से एक परिवार से तीन लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी
Source : IANS