मंदसौर किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थोड़ी देर बाद हार्दिक को रिहा कर दिया। मंदसौर जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें नीमच में ही गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अपने कर्ज माफी के लिए सड़कों पर उतरे किसान प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में छह किसानों की जान चली गई है।
बता दें कि बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर का दौरा करेंगे। जहां वे मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात करेंगे और ताजा हालात की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मृतक किसानों के परिजनों से मिलने मंदसौर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें भी नीमच में ही रोक लिया था।
इसे भी पढ़ेंः किसानों की मौत की जांच कि लिये एमपी सरकार ने किया न्यायिक आयोग का गठन
इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी मंदसौर का दौरा करने गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी थी।
सभी राज्यों की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau