मध्य प्रदेश में अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही संविदा नियुक्त अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है.

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही संविदा नियुक्त अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू

इस्तीफे का दौर शुरू

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही संविदा नियुक्त अफसरों और निगम अध्यक्षों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. आधिकारिक तौर पर मिली के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) से निवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति पाए एस.के. मिश्रा, अरुण भट्ट, अजातशत्रु श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष तपन भौमिक, लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष बाबू सिह रघुवंशी के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि विभिन्न निगमों और बोर्ड के अध्यक्ष आने वाले दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं कई संविदा नियुक्ति पाए अधिकारी भी पद छोड़ सकते हैं.

Advertisment

बता दें कि  मध्यप्रदेश में कमल नाथ ही होंगे अगले सीएम. थोड़ी ही देर में इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीएम के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 109 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 114 सीटें जीती हैं, जबकि उसे चार निर्दलियों, बसपा के दो और सपा के एक उम्मीदवार का समर्थन हासिल है. इस तरह कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. 

Source : IANS

congress madhya-pradesh
Advertisment