मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने बैठक में किसानों की कर्जमाफी पर लगाई मुहर

मध्य प्रदेश की नई सरकार की बैठक में किसानों की कर्जमाफी पर मुहर लगा दी गई है. इसके साथ ही तारीख भी तय कर दी गई है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने बैठक में किसानों की कर्जमाफी पर लगाई मुहर

कमलनाथ सरकार ने बैठक में किसानों के कर्जमाफी पर लगाई मुहर

मध्य प्रदेश की नई सरकार की बैठक में किसानों की कर्जमाफी पर मुहर लगा दी गई है. इसके साथ ही तारीख भी तय कर दी गई है. 12 दिसंबर तक के दो लाख रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए हैं. जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री जीते पटवारी ने बैठक के बाद शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे के अनुसार किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए गए हैं, किसानों के कर्ज माफ करने की अवधि 12 दिसंबर तक की है.

Advertisment

मंत्रियों ने फैसले का ब्यौरा देते हुए कहा कि कन्यादान योजना के तहत अब 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. 

राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हर कदम में उनके साथ है. 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन बाद में जो आदेश आया उसमें समय सीमा 30 मार्च थी, जिससे भ्रम पैदा हो गया था और सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. भाजपा ने भी कांग्रेस पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाया था. अब कैबिनेट ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. 

Source : IANS

farmer loan waive madhya-pradesh
      
Advertisment