/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/27/97-672087-bhind-driver.jpg)
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक पत्रकार संदीप शर्मा की हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत मे आरोपी ड्राइवर को 31 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। ट्रक चला रहे 19 साल के इस ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था।
इस मामले को मानवाधिकार ने भी संज्ञान में लिया है मानवाधिकार ने मध्य प्रदेश सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया है।
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की है।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, 'मुख्यमंत्री चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंगलवार को पत्रकार शर्मा की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि इस मामले का सच उजागर हो, इसलिए इस घटना की जांच सीबीआई से कराई जाएगी।'
संदीप शर्मा सोमवार सुबह अपने दुपहिया वाहन से घर से सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे संदीप जमीन पर गिर गए। उसके बाद ट्रक चालक ने वाहन से उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक रणवीर को गिरफ्तार कर लिया। संदीप के रिश्तेदार और पत्रकार विकास शर्मा ने पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने सोमवार को ही इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की घोषणा की थी।
माना जा रहा है कि पत्रकार शर्मा की मौत स्टिंग ऑपरेशन के जरिए रेत माफिया व पुलिस के गठजोड़ को उजागर करने की वजह से हुई है। शर्मा लगातार अपनी हत्या की आशंका जताते रहे थे और इसके लिए पुलिस अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा था।
पत्रकार शर्मा की मौत के बाद कांग्रेस ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
Source : News Nation Bureau