जानिए, इंदौर में बंदूक लेकर टमाटर की पहरेदारी क्यों कर रहे हैैं सुरक्षागार्ड?

टमाटर के दाम 100 रुपये तक पहुंचने की खबर के बाद हाल में मुंबई से एक मामला सामने आया था जहां दहिसर सब्जी मार्केट से 20 जुलाई को 9 क्विंटर टमाटर चोरी हो गए थे।

टमाटर के दाम 100 रुपये तक पहुंचने की खबर के बाद हाल में मुंबई से एक मामला सामने आया था जहां दहिसर सब्जी मार्केट से 20 जुलाई को 9 क्विंटर टमाटर चोरी हो गए थे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जानिए, इंदौर में बंदूक लेकर टमाटर की पहरेदारी क्यों कर रहे हैैं सुरक्षागार्ड?

टमाटर की हो रही है रखवाली (फोटो- ANI)

देश भर में आसमान छूते टमाटर के दाम के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाली तस्वीर आई है। सब्जी व्यापारियों ने टमाटर की रखवाली के लिए हथियारबंद गार्ड्स तैनात कर दिए हैं।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्ड की व्यवस्था किसानों और व्यापारियों के अनुरोध पर यहां की मंडी समिति ने की है। हथियारबंद गार्ड 24 घंटे टमाटर की निगरानी कर रहे हैं। टमाटर के दाम बढ़ने और इसकी चोरी की खबरों के बाद व्यापारियों ने रखवाली का फैसला लिया है।

टमाटर के दाम 100 रुपये तक पहुंचने की खबर के बाद हाल में मुंबई से एक मामला सामने आया था जहां दहिसर सब्जी मार्केट से 20 जुलाई को 9 क्विंटल टमाटर चोरी हो गए थे।मुंबई पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर पहले ही जांच शुरू कर चुकी है। महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात के कारण टमाटर की फसलें नष्ट हो चुकी हैं।

सरकार कह चुकी है कि वह टमाटर के दामों पर लगातार नजर रख रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के मध्य या सितंबर तक टमाटर के दामों में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें: PICS: महिला प्रधान बोल्ड फिल्में जिन्होंने तोड़ी सामाजिक मान्यताएं

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh tomato
Advertisment