गुजरात और मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी, बिहार और बंगाल में बारिश के आसार

पूरा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री या उससे भी ज्यादा है।

पूरा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री या उससे भी ज्यादा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गुजरात और मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी, बिहार और बंगाल में बारिश के आसार

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूरा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री या उससे भी ज्यादा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगल 1 हफ्ते तक गर्मी का और बढ़ने के आसार हैं।

Advertisment

बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के सीमा से सटे हुए जिलों में भी पारा 45 के ऊपर दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक भीषण गर्मी के आसार बताए हैं। मौसम विभाग के डायरेक्टर आर बिसेन के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के इलाके के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बना है। इसके प्रभाव से इन जगहों पर सामान्य के मुकाबले तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ जाता है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव से जुड़ा डॉज़ियर संयुक्त राष्ट्र को सौंपेगा पाकिस्तान, पेश करेगा सबूत

मैदानी इलाकों में गर्मी की मार

गर्म हवाओं की चपेट में पूरी मध्यप्रदेश और उत्तर भारत झुलस रहा है। बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम और मजबूत हो गया है। यहां पर भी साइक्लोन बनने के आसार हैं। इससे ये बात साफ है कि मध्यभारत और उत्तरभारत में भी अगले 4-5 दिन गर्मी और बढ़ने की संभावनाएं हैं।

लू की चपेट में देश

गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा अगले 3-4 दिनों तक लू की चपेट में रहेगा। यही नहीं जम्मू और कश्मीर के अलावा हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में भी हीट वेव की कंडीशन हो सकती है।

और पढ़ें: ओडिशा में बोले अमित शाह, जब पंचायत से पार्लियामेंट तक होगी BJP तब आएगा स्वर्णिम काल

Source : News Nation Bureau

Mp Weather News Rajasthan hot weather weather Weather News
Advertisment