MP की राज्यपाल ने बीजेपी नेता को दिया वोट लेने का मंत्र, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राज्यपाल एक भाजपा नेत्री को 'वोट मंत्र' देते हुए कह रही हैं

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राज्यपाल एक भाजपा नेत्री को 'वोट मंत्र' देते हुए कह रही हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
MP की राज्यपाल ने बीजेपी नेता को दिया वोट लेने का मंत्र, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राज्यपाल एक भाजपा नेत्री को 'वोट मंत्र' देते हुए कह रही हैं, 'इन अफसरों को तो वोट लेना नहीं है, हमें तो वोट लेना है।'

Advertisment

यह वीडियो राष्ट्रपति को भेजा गया है और राज्यपाल के बयान को संवैधानिक पद के खिलाफ बताते हुए उनसे कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। आनंदी बेन गुरुवार को सतना गई थीं। यह वीडियो वहीं एक भाजपा नेत्री से चल ही बातचीत का है। राज्यपाल कह रही हैं, 'कुपोषण मिटाने का दायित्व हमारा है, वोट ऐसे नहीं मिलेंगे, पार्षदों को इस काम में लगाओ। आपको (अफसरों की ओर इशारा करते हुए) तो वोट लेना नहीं है, हमें तो वोट लेना है।'

वीडियो में राज्यपाल आगे कहती दिख रही हैं, 'किसे क्या चाहिए वह उपलब्ध कराना होगा, सरकार ने बच्चों को 500 रुपये मासिक दिया है, उसका लाभ उन्हें मिलना चाहिए, तभी नरेंद्र भाई का वह सपना पूरा होगा, जिसे वे 2022 में पूरा करना चाहते हैं।'

और पढ़ें: ...जब चीन ने पीएम मोदी से कहा- 'तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा'

वीडियो में राज्यपाल महापौर ममता पांडे से कह रही हैं, 'एक-एक कुपोषित बच्चे को गोद लो, उनके घर जाओ तभी वोट मिलेगा, नहीं तो वोट नहीं मिलेगा।' यह पूरा वाकया सतना हवाईअड्डे का बताया जा रहा है।

राज्यपाल के इस वीडियो को बेरोजगार सेना के अक्षय हुंका ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ट्वीट के साथ भेजा है। उन्होंने ट्वीट किया है, 'मध्यप्रदेश की राज्यपाल बीजेपी की एजेंट बनकर लोगों को बीजेपी के लिए वोट मांगने के लिए प्रेरित कर रही हैं। यह साफ तौर पर संवैधानिक पद के खिलाफ किया गया कार्य है। कृपया उचित कार्रवाई करें।'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा-हम पर विश्व की 40% जनसंख्या की जिम्मेदारी, हमें मिलकर काम करना होगा

Source : IANS

BJP madhya-pradesh anandiben patel
      
Advertisment