logo-image

मध्यप्रदेश : तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, तीन सगे भाई शामिल

तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें तीन सगे भाई हैं। हादसे से निवास गांव में मातम फैल गया।

Updated on: 17 Aug 2018, 08:42 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से आज (17 अगस्त) एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें तीन सगे भाई हैं। हादसे से निवास गांव में मातम फैल गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे ने बताया कि निवास गांव में रहने वाले 5 साल के किशन कुशवाहा, 7 साल के जितेंद्र कुशवाहा, विजेंद्र कुशवाहा और उनके दोस्त सुरेंद्र साहू (8 साल) तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें : आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में नाव डूबने से 20 लोगों की मौत

उन्होंने बताया, 'तालाब से चारों बच्चों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही सराय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।'

इसे भी पढ़ें : बिहार: समस्तीपुर और वैशाली में नाव डूबने से कम से कम 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान