/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/09/32-farmersuicides.jpg)
भोपाल में एक किसान ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक तरफ जहां किसान अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इंदौर में एक किसान ने कर्ज के बोझ तले होने की वजह से खुदकुशी कर ली।
किसान किशन सिंह कर्जेदारों से लगातार परेशान था जिसकी वजह से उसने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। जब किशन सिंह की पत्नी ने ये खबर सुनी तो उसने भी जान देने की कोशिश की। मृत किशन सिंह की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किशन सिंह के परिजनों के मुताबिक किशन सिंह पर 15 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था। किशन सिंह पर करीब 10 लाख रुपये बैंक का कर्ज था जबकि उसने लोगों से भी करीब 5 लाख रुपये उधार ले रखे थे।
Madhya Pradesh's farmers' agitation: A farmer succumbs to his injuries in Indore hospital, wife attempts suicide on hearing news #Mandsaur
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
मृत किसान के परिवारों वालों ने आरोप लगाया कि बैंक कर्ज वसूली के लिए लगातार किशन सिंह पर दबाव बना रहे थे जिसकी वजह से वो काफी परेशान था।
ये भी पढ़ें: फतेहपुर की लड़कियों ने गाड़ा सफलता का झंडा, 10-12वीं दोनों परीक्षाओं में टॉपर
इससे एक दिन पहले कथित तौर पर सीहोर में भी एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मध्यप्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन उस वक्त हिंसक हो गया जब पुलिस ने पांच किसानों को गोली मार दी थी। अब किसान आंदोलन की ये आग धीरे-धीरे पूरे मध्य प्रदेश में फैलती जा रही है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp का नया तोहफा, 'Recall' फीचर से पांच मिनट के अंदर वापस ले पाएंगे मैसेज
HIGHLIGHTS
- मंदसौर में किसान आंदोलन के बीच इंदौर में एक अन्नदाता ने की खुदकुशी
- कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था किशन सिंह, बैंक से लिया था 10 लाख कर्ज
Source : News Nation Bureau